कंप्यूटर नेटवर्किंग और नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है?001

कंप्यूटर नेटवर्किंग

परिचय
  • क्या है– कंप्यूटर नेटवर्किंग दो या दो से अधिक कम्प्यूटर के बीच ऐसा सामंजस्य है, जिसके द्वारा वे आपस में डाटा व इंफॉर्मेशन का आदान-प्रदान करते हैं।
  • पहला कम्प्यूटर नेटवर्क :- 1981 में तैयार हुआ, इसे ईथरनेट कहते हैं।

https://t.me/swayammpofficial001

प्रकार

1. लैन (लोकल एरिया नेटवर्क)

2. मैन (मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क)

3. वैन (वाइड एरिया नेटवर्क)

4. पैन (पर्सनल एरिया नेटवर्क)

5. कैन ( कैम्पस एरिया नेटवर्क)

6. वायरलेस नेटवर्क

1. लैन (लोकल एरिया नेटवर्क)

  • यह कम दूरी में फैला हुआ होता है।
  • उदा:- ऑफिस नेटवर्क।

SOHO LAN

2. मैन (मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क)

  • यह एक शहर में फैला होता है।
  • यह मध्यम आकार का नेटवर्क होता है।

59e0a46ad68023d1299da10532b49645 w200

3. वैन (वाइड एरिया नेटवर्क)

  • ऐसा नेटवर्क है, जिसकी कोई सीमा निश्चित नहीं होती है।
  • यह दो या दो से अधिक देशों के बीच फैला हुआ होता है।
  • उदाहरण :- इंटरनेट एवं एटीएम हैं।

a29164381696d565691d42f45cba00f1 w200

4. पैन (पर्सनल एरिया नेटवर्क)

  • ऐसा नेटवर्क जो कम दूरी तक फैला होता है।
  • किसी संस्था या व्यक्ति के अधिकार क्षेत्र के अन्दर के नेटवर्क को पैन कहते है।
  • उदाहरण:- ब्लूटूथ है।

BntE

5 कैन ( कैम्पस एरिया नेटवर्क)

  • किसी विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्था के भीतर स्थित कम्प्यूटर नेटवर्क को कैम्पस एरिया नेटवर्क कहते हैं।

6 वायरलेस नेटवर्क

  • वायरलेस तकनीक का प्रयोग करके, किसी भौगोलिक क्षेत्र में स्थापित नेटवर्क वायरलेस लैन (वायरलेस नेटवर्क) होता हैं।
  • इसके लिए: Wi-Fi या Wimax का प्रयोग होता है।

https://swayammp.in/%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be/

प्रयोग के आधार पर प्रकार

  1. इंट्रानेट (Intranet )
  2. एक्स्ट्रानेट ( Extranet)
  3. ईथरनेट (Ethernet)
  4. इरनेट ( Ernet )
  5. क्लाउड कम्प्यूटिंग (Cloud Co।। )

1 इंट्रानेट (Intranet )

  • किसी संस्था के नियंत्रण के भीतर स्थापित कम्प्यूटर नेटवर्क है ।
  • इसमें इंटरनेट पर प्रयुक्त हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट तथा प्रोटोकाल का प्रयोग किया जाता है।

Ethernet Multi Point

2 एक्स्ट्रानेट ( Extranet)

  • किसी संस्था के नियंत्रण में स्थित नेटवर्क जो किसी अन्य नेटवर्क तथा इंटरनेट से भी जुड़ा होता है ।
  • एक्स्ट्रानेट अन्य नेटवर्क से जुड़े उपयोगकर्ताओं को अपने नेटवर्क के सीमित उपयोग का अधिकार देता है।
  • इस तरह एक्स्ट्रानेट एक लोकल एरिया नेटवर्क है जो किसी अन्य नेटवर्क जैसे कि इंटरनेट से जुड़ा है।

5198767 orig

3 ईथरनेट (Ethernet)

  • यह लैन (Local Area Network) में प्रयोग किया जाने वाला लोकप्रिय प्रोटोकॉल है।
  • इसमें विभिन्न कम्प्यूटरों को आपस में तथा नेटवर्क के साथ तार (Cable) का प्रयोग कर जोड़ा जाता है।
  • इसका विकास बॉब मेटकॉफ द्वारा 1973 में किया गया था।

Ethernet Multi Point

4 इरनेट ( Ernet )

  • यह शिक्षा व अनुसंधान नेटवर्क का संक्षिप्त रूप है।
  • यह देश के मुख्य शैक्षणिक संस्थान व अनुसंधान केन्द्र को जोड़ती है।

5 क्लाउड कम्प्यूटिंग (Cloud Co. )

  • इण्टरनेट आधारित एक विशिष्ट प्रक्रिया,जिसमें यूजर को सभी सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम इण्टरनेट के माध्यम से आवश्यकता के समय तुरन्त उपलब्ध हो जाते हैं।
  • क्लाउड कंप्यूटिंग द्वारा उपलब्ध कराए गए उपयोगी डाटा, प्लेटफॉर्म, सॉफ्टवेयर आदि उपयोगकर्ता के कंप्यूटर सिस्टम में न होकर उस कंपनी के सर्वर पर संग्रहित होते हैं, जो क्लाउड कंप्यूटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाती है।

cloud computing

6 निकनेट-(NICNET)

  • यह उपग्रह पर आधारित राष्ट्रव्यापी कम्प्यूटर संचार नेटवर्क है।
  • भारत में सूचना प्रौद्योगिकी संगठन (NIO), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा ।
  • यह लेह से अं। नि। द्वीप समूह तक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्रोतों से सूचनाएँ उपलब्ध करा रहा है।

NKN Topology

https://swayammp.in/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%af-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9f/

नेटवर्क टोपोलॉजी

क्या है :-  यह नेटवर्क के विभिन्न नोड या टर्मिनल्स को आपस में जोड़ने का तरीका है, जो नेटवर्क की भौतिक संरचना बनाता है।

प्रकार

  1. स्टार टोपोलॉजी
  2. बस टोपोलॉजी
  3. रिंग टोपोलॉजी
  4. ट्री टोपोलॉजी
  5. मैश टोपोलॉजी
  6. हाइब्रिड टोपोलॉजी

1 स्टार टोपोलॉजी-

  • इस नेटवर्क में एक केन्द्रीय नोड होता है जो इंटेलीजेंस से युक्त होता है।
  • बाकी नोड्स इससे जुड़े होते हैं।
  • इस केन्द्रीय नोड को हब कहा जाता है।
  • एक केबल में समस्या आने पर केवल एक नोड विफल होता है परंतु हब में समस्या आने पर सारा नेटवर्क विफल हो जाता है।

images 4

2 बस टोपोलॉजी

  • इस नेटवर्क के सभी नोड एक ही केबल (ट्रांसमिशन लाइन) से जुड़े होते है।
  • LAN में मुख्यतः यही टोपोलॉजी प्रयोग की जाती है अत: इसे ब्रॉडकास्ट नेटवर्क भी कहते है।
  • इसमें सामान्यत: ईथरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है।

images

3 रिंग टोपोलॉजी

  • इस नेटवर्क में सभी नोड्स में इंटेलीजेंस होता है।
  • इसका स्वरूप रिंग (गोले) के समान होने के कारण इसे रिंग नेटवर्क के नाम से जाना जाता है।
  • FDDI रिंग टोपोलॉजी का उदाहरण है।
  • इसे Point-to point नेटवर्क Completely Connected नेटवर्क भी कहा जाता है।
  • इसमें डाटा के आदान-प्रदान का प्रत्येक निर्णय कम्प्यूटर स्वयं ही लेता है। 

94b57 ring network topology ani

4 ट्री टोपोलॉजी

  • इस टोपोलॉजी में एक नोड से दूसरा नोड तथा दूसरे नोड से तीसरा नोड, किसी पेड़ की शाखाओं की तरह जुड़े होते हैं, यही ट्री टोपोलॉजी कहलाती है।
  • यह स्टार टोपोलॉजी का ही विस्तृत रूप है।
  • इस टोपोलॉजी में रूट नोड सर्वर की तरह कार्य करता है।

TREE JD

5 मैश टोपोलॉजी

  • इस टोपोलॉजी का प्रत्येक कम्प्यूटर, नेटवर्क में जुड़े अन्य सभी कम्प्यूटरों से सीधे जुड़ा होता है।
  • इसे Point-to point नेटवर्क Completely Connected नेटवर्क भी कहा जाता है।
  • इसमें डाटा के आदान-प्रदान का प्रत्येक निर्णय कम्प्यूटर स्वयं ही लेता है।

source

6  हाइब्रिड टोपोलॉजी

  • जब दो या दो से अधिक प्रकार के टोपोलॉजी को जोड़कर इस टोपोलॉजी का निर्माण किया जाता है ।
  • इस टोपोलॉजी का प्रयोग किसी बड़े ऑफिस नेटवर्क में किया जाता है।
  • जहाँ पर सुरक्षा को लेकर तथा कार्य पूर्ण करने को लेकर अधिक संवेदनशीलता होती है।
Scroll to Top