कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या है? विकासक्रम, सिद्धांत, प्रकार और अनुप्रयोग, भारत और विश्व में कृत्रिम बुद्धिमत्ता

कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या है?

क्या है – कंप्यूटर विज्ञान की वह शाखा है जो कंप्यूटर के इंसानों की तरह व्यवहार करने की धारणा पर आधारित है।

उद्देश्य – बुद्धिमान मशीनें बनाना है।

1 Jwt NggFZflXNmkndLYLJA

शब्दार्थ अर्थ – कृत्रिम तरीके से विकसित बौद्धिक क्षमता।

जनक – जॉन मैकार्थी हैं।

Picture24

शोध की शुरुआत – 1950 के दशक में।

 विशेषता

  • यह मशीनों की सोचने, समझने, सीखने, समस्या हल करने और निर्णय लेने जैसी संज्ञानात्मक कार्यों की क्षमता है।
  • इसके ज़रिये कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है, जिसे उन्हीं तर्कों के आधार पर संचालित करने का प्रयास किया जाता है जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क कार्य करता है।

आधार

  • AI पूर्णतः प्रतिक्रियात्मक(Purely Reactive),
  • सीमित स्मृति (Limited Memory),
  • मस्तिष्क सिद्धांत (Brain Theory), एवं
  • आत्म-चेतन (Self Conscious) जैसी अवधारणाओं पर कार्य करता है।

‘बौद्धिकता’ के मानक

  1. स्मृति क्षमता ।
  2. निर्णय लेने व विश्लेषण करने की क्षमता ।
  3. नए विचारों को उत्पन्न करने की क्षमता ।

इस प्रकार किसी वास्तु को बौद्धिक तभी कहा जा सकता है, जब उसमें उक्त तीनों विशेषताएं हों । सुपर कंप्यूटर के विकास के बाद स्मृति और निर्णय क्षमता तो अर्जित की जा चुकी है, परन्तु नये विचारों को उत्पन्न करने में यह भी अक्षम है ।

https://swayammp.in/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%98/

कृत्रिम बुद्धिमत्ता का विकासक्रम

एलन ट्यूरिंग

  • बनाया – ‘एब्सट्रैक्ट कम्प्युटरिंग मशीन’को ।
  • कब1935 में ।
  • महत्व
    • अनंत स्मरण, व
    • स्कैनिंग क्षमता ।

tumblr n57g6iyw2k1s4brmqo1 1280

हरबर्ट साइमन

  • बताया – कम्प्यूटर भी सोच सकते हैं ।
  • कब – 1950 के दशक में ।
  • आधार – ट्यूरिंग के तथ्य, तर्क और विचार ।
  • महत्व – इनके प्रयास से AI कंप्यूटर विज्ञान की शाखा बनी ।

क्रिस्टोफर स्ट्रेची

  • बनाया – AI का पहला सफल प्रोग्राम ।
  • कब – 1951 में ।
  • विशेष – यह फेरांटी मार्क-1 कम्प्यूटर में चलाया गया ।

जॉन मेक्कार्थी

  • कौन – कृत्रिम बुद्धिमत्ता के पिता ।
  • योगदान
    1. AI शब्द को 1956 में ‘The science and Engineering of Making Intelligent Machines’ के रूप में परिभाषित किया ।
    2. 1960 में प्रोग्रामिंग भाषा LISP(List Processor) विकसित की ।

PROLOG(Programmation en Logique) भाषा

  • पूरा नाम – दि लॉजिक प्रोग्राम भाषा ।
  • विकास – एलेन कोलमेर(Alian Colmerauer ) द्वारा ।
  • कम्प्यूटर में पहली बार भाषा को 1973 में प्रत्यारोपित किया गया ।

स्कॉटिश रोबोट फ्रेडी

  • विकास – एडिनवर्ग विश्वविद्यालय के असेंबली रोबोटिक्स समूह ने ।
  • कब – 1973 में ।

Picture22

डेन्डरल (Dendral)

  • क्या – कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित प्रोजेक्ट ।
  • विकास – इडवर्ड फैनबॉम + जोशुआ लेडरवर्ग ने ।
  • कब – 1965 में ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पहल

  • जापान में सबसे पहले ।
  • कब – 1981 में ।
  • 5th जनरेशन नामक योजना से की गई ।

डॉ सिंथिया ब्रेजल

  • बनाया – विश्व का सबसे भावनात्मक रोबोट – किसमेट ।
  • कब – 1990 में ।
  • विशेष
    1. यह रोबोट कैमरा और माइक्रोफोन से लैस था ।
    2. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया ।

डीप ब्लू‘(Deep Blue)

  • बनाया – IBM कम्पनी द्वारा ।
  • कब – 1997 में ।
  • क्या – शतरंज कम्प्यूटर था ।
  • विशेष – इसने तत्कालीन शतंरज के विश्व विजेता ‘गैरी कैस्पोरोव’ को 6 सेटों के खेल में हरा दिया ।

kasparovIBM

सोफिया(Sophia )

200w

रोबोकॉप

  • क्या – विश्व का पहला रोबोट पुलिस अधिकारी है।
  • विशेष – इसे दुबई पुलिस बल में शामिल किया गया है।

SAM Robot

  • क्या – यह विश्व का प्रथम रोबोट नेता है।
  • संबंध – न्यूजीलैण्ड से है।

“प्रोजेक्ट ब्रेनवेब”

  • क्या – रीयल टाइम कृत्रिम बुद्धिमत्ता(AI) हेतु एक डीप लर्निंग गतिबर्द्धन प्लेटफॉर्म है ।
  • आधारित – FPGA(Field Programmable Gate Array)
  • री कैस्पोरोव’ को 6 सेटों के खेल में हरा दिया ।

SAM Robot

    • क्या – यह विश्व का प्रथम रोबोट नेता है।
    • संबंध – न्यूजीलैण्ड से है।

“प्रोजेक्ट ब्रेनवेब”

    • क्या – रीयल टाइम कृत्रिम बुद्धिमत्ता(AI) हेतु एक डीप लर्निंग गतिबर्द्धन प्लेटफॉर्म है ।
    • आधारित – FPGA(Field Programmable Gate Array) अवसंरचना पर ।
    • विकास – माइक्रोसोफ्ट ने ।

‘Alexa’

    • क्या – AI based virtual voice Assistance है ।
    • लॉन्च
      • नवम्बर, 2014 में ।
      • अमेजन द्वारा ।

‘Bixby

      • क्या – AI based virtual voice Assistance है ।
      • लॉन्च
        • 21 अप्रैल, 2017 में ।
        • सैमसंग द्वारा ।

SIRI

        • क्या –  AI based virtual voice Assistance है ।
        • विकास – एप्पल द्वारा ।

गूगल डीपमाइंड

  • क्या – एक ब्रिटिश कम्पनी थी।
  • स्थापित – 2010 में ।
  • मुख्यालय – लंदन में ।
  • अधिग्रहण
    • अमेरिकी कम्पनी गूगल ने ।
    • वर्ष 2014 में ।
    • नाम ‘डीपमाइंड’ से ‘गूगल डीपमाइंड’ ।

Tesla

  • क्या – विश्व की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी है।
  • विशेषता – सेल्फ ड्राइविंग कार AI का उदाहरण है।

Google Nest

  • क्या – यह स्मार्ट घरेलू उत्पादों की एक श्रृंखला है।
  • घटक – इसमें स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट स्क्रीन आदि का उपयोग किया जाता है।

Echo

  • क्या – AI का उदाहरण है ।
  • लॉन्च – अमेजन द्वारा ।

Deep learning

  • क्या – यह मशीन लर्निंग की एक शाखा है ।
  • विशेषता – आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क की डीप लर्निंग एल्गोरिथम पर आधारित है।

https://swayammp.in/%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%af-%e0%a4%b5/

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रकार

कमजोर AI-

  • क्या – इसे इस प्रकार से तैयार किया जाता है, कि ये केवल एक टास्क ही करने में सक्षम होता है।
  • उदाहरण
    1. एप्पल का सिरी (Siri), और
    2. गूगल का वॉयस सिस्टम ।

1 TlbU0F waQf7 zOfhUNldQ 1

शक्तिशाली AI

  • क्या – इस प्रकार के सिस्टम में सामान्यीकृत मनुष्य की बुद्धिमत्ता होती है, जिससे कि ये समय आने पर कोई भी मुश्किल टास्क कर सके और उसका हल निकाल सकें।
  • उदाहरण – रूमबा

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अनुप्रयोग

  • कम्प्यूटर गेम ।
  • प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण ।
  • प्रवीण प्रणाली ।
  • दृष्टि प्रणाली ।
  • वाक् पहचान ।

भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता

पृष्ठभूमि

  • AI भारत में प्रारंभिक चरण में है।
  • देश में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें इसे लेकर प्रयोग किये जा सकते हैं।
  • इस उद्योग में निजी क्षेत्र काफी संभावनाओं के साथ आगे बढ़ रहा है।

भारतीय बजट, 2018

  • सरकार द्वारा मशीन लर्निंग तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास को प्रोत्साहन दिए जाने के संदर्भ में उपबंध ।
  • प्रावधान – ‘नीति आयोग’ राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता कार्यक्रम (National Artificial Intelligence Program- NAIP) का क्रियान्वयन करेगा ।

RAISE2020

  • पूरा नाम – सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उत्तरदायी कृत्रिम बुद्धिमत्ता शिखर सम्मेलन-2020 या Responsible AI for Social Empowerment-2020 है ।
  • आरम्भ
    • 11-12 अप्रैल, 2020 को घोसणा ।
    • प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में ।

एआई- संचालित फसल उपज पूर्वानुमान मॉडल

  • संस्थान – इसरो + भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ।
  • महत्व – इसरो(ISRO) द्वारा प्रदान किये गए रिमोट सेंसिंग डेटा के साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड के डेटा, भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) द्वारा मौसम की भविष्यवाणी, मिट्टी की नमी, और तापमान के विश्लेषण संबंधी डेटा का उपयोग किया जाता है।
  • क्षेत्र – असम, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के 10 आकांक्षी जिलों में कार्यान्वित किया जा रहा है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम समिति

  • क्या – राष्ट्रीय स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिये गठित समिति ।
  • अध्यक्षता – नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा।

फिफ्थ जनरेशन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप

  • वर्तमान बजट में सरकार इसके लिये बजट का प्रावधान किया है
  • इसमें
    • आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस,
    • मशीन लर्निंग,
    • इंटरनेट ऑफ थिंग्स,
    • 3-D प्रिंटिंग, और
    • ब्लॉक चेन शामिल है।

अन्य सरकारी प्रयास

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,
  • रोबोटिक्स, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग,
  • बिग डाटा इंटेलिजेंस,
  • रियल टाइम डाटा और क्वांटम कम्युनिकेशन के क्षेत्र में शोध,
  • प्रशिक्षण, मानव संसाधन और कौशल विकास को बढ़ावा देने हेतु सरकार योजना बना रही है।
  • नीति आयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा देश में व्यवसाय करने के तरीके को बदलने हेतु गूगल के साथ नीति आयोग की साझेदारी से कई प्रशिक्षण शुरू करने जा रही हैं।
  • बेंगलुरू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रमुख केंद्र है।

स्कूल ऑफ एआई

  • क्या – भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास हेतु समर्पित ।
  • किसने – आईआईटी दिल्ली ने ।
  • कब – 2020 में ।

अन्य तथ्य

  • क्रिकेटर कपिल देव द्वारा AI आधारित कम्पनी हार्मोनिजियर इंडिया में निवेश किया गया।
  • तेलंगाना राज्य सरकार ने 2020 को कृत्रिम बुद्धिमत्ता वर्ष घोषित किया है।
  • AI में B।tech शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान IIT हैदराबाद है।
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता टास्क फोर्स
    • गठन – वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने ।
    • अध्यक्ष – वी। कामकोती होंगे।
  • भारत की AI रणनीति को ‘AI for All’ नाम से जाना जाता है।
  • सीबीएसई ने इंटेल कम्पनी के साथ मिलकर छात्रों को AI के बारे में प्रशिक्षित करने से संबंधित समझौता पर हस्ताक्षर किये।
  • वर्ष 2021 में लॉन्च की गई USIAI पहल भारत और अमेरिका के मध्य AI के प्रयोग पर आधारित है।
  • AI में PG प्रोग्राम प्रारंभ करने वाला भारत का प्रथम विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय है।
  • AI Powered चैटबॉट का उपयोग करने वाला पहला टीवी कार्यक्रम ‘मैं कुछ भी कर सकती हूँ’ है।

भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अनुप्रयोग

व्योममित्रा

  • क्या
    • एक अर्द्ध-मानवीय रोबोट है ।
    • इसरो द्वारा मानवयुक्त गगनयान मिशन-2022 में प्रयोग किया जायेगा ।

comp 141 1707062247

  • शब्द
    • संस्कृत भाषा के दो शब्दों ‘व्योम’ और ‘मित्र’ से मिलकर बना है ।
    • इसका अर्थ क्रमशः अंतरिक्ष एवं मित्र होता है ।
  • अन्य बातें
    • एक महिला रोबोट है।
    • इसे हाफ ह्यूमेनॉयड(Half-Humanoid) कहा जाता है ।

ट्रैफिक रोबोट सिस्टम

  • क्या – भारत का पहला रोबोट ट्रैफिक सिस्टम ।
  • कहाँ लगाया – इंदौर में ।
  • विशेषता
    1. यह रोबोट सिस्टम एक बार प्रोग्राम किये जाने के बाद स्वतः ही अपना कार्य प्रबंधन कर लेता है ।
    2. ट्रैफिक रोबोट सिस्टम में टाइमर एवं लाइट सिस्टम के साथ कैमरे भी लगे हैं, जिन्हें आरएलवीडी (रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन) सिस्टम से अटैच किया जाता है ।

28147 7416

लक्ष्मी

  • क्या – भारत का पहला बैंकिंग रोबोट है।
  • कहाँ लगाया
    • कुंभकोणम (तमिलनाडु) के सिटी यूनियन बैंक में।
  • कब – नवम्बर, 2016 में ।
  • विशेषता
    1. अंग्रेजी में वार्तालाप करने में सक्षम है।
    2. यह रोबोट लोन की ब्याज दर और खाते की राशि समेत 125 से अधिक विषयों से जुड़े सवालों का जवाब दे सकता है।

ASKDISHA’ चैटबॉट

  • क्या – यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट है।
  • विशेषता
    • इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने हिंदी भाषा में ग्राहकों के साथ बातचीत करने के लिए बातचीत सक्षम है।
    • शुरुआत में अक्टूबर, 2018 में इसे अंग्रेजी भाषा में लॉन्च किया गया था।
    • इसका उद्देश्य विभिन्न सेवाओं से संबंधित रेल यात्रियों के प्रश्नों को इंटरनेट पर हल करना है।

सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एण्ड रोबोटिक्स

    • पूरा नाम – Central for Artificial Intelligence and Robotics(CAIR)।
    • क्या
      • कृत्रिम बुद्धिमत्ता से संबंधित संस्थान है।
      • CAIR, DRDO की एक प्रयोगशाला है ।
    • स्थिति – बेंगलुरू में ।
    • स्थापना – अक्टूबर, 1986 में ।
    • सम्बंधित संस्थान
      • AINCO (AI Technology For Net Centric Operations)
      • Knowledge Resources and Intelligence Decision Analysis (KRIDA )
    • रोबोसेन
      • CAIR द्वारा विकसित है ।
      • एक मोबाइल रोबोट प्रणाली, जो सशस्त्र बलों, अर्द्ध-सैनिक बलों और पुलिस हेतु गश्ती, टोह तथा सर्विलांस कार्य करेगा।
      • यह स्वायत्त रूप से कार्य करते हुए बाधाओं को नजरअंदाज करते हुए वीडियो फीडबैक दे सकता है।

https://t.me/swayammpofficial001

भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता से  सम्बंधित नीतिगत प्रयास

भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास हेतु नीतिगत उपाय

7- सूत्री रणनीति

  • केंद्र सरकार ने तैयार की है ।
  • यह AI के इस्तेमाल से भारत की सामरिक योजना का आधार तैयार करेगी, इसके प्रमुख बिंदु निम्न हैं:-
    1. मानव व मशीन की आपसी बातचीत के लिये विकासशील विधियाँ बनाना ।
    2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संबंध में शोध और विकास को बढ़ावा देना ।
    3. AI प्रणाली में सुरक्षा सुनिश्चित करना ।
    4. AI के अनुप्रयोग के लिए नैतिक, विधिक एवं
    5. सामाजिक पहलुओं पर ध्यान देना।
    6. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम की सुरक्षा सुनिश्चित करना।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टल

  • लॉचिंग– सितम्बर 2020
  • वेबसाइट– ai।gov।in
  • संचालनकर्ता
    1. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एण्ड सर्विस कंपनीज(NESCOM), व
    2. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेस डिवीजन द्वारा ।
  • कार्य
    1. एआई से संबंधित आर्टिकल्स,
    2. निवेश,
    3. एआई स्टार्टअप्स कम्पनी, व
    4. शैक्षणिक संस्थान के साथ AI से संबंधित तकनीक साझा करेगा ।

भारत के कृत्रिम बुद्धिमत्ता स्टार्टअप्स

Active AI– बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना मुख्य कार्य हैं।

Aindra Systems – लोगों तथा वस्तुओं की पहचान करने वाले उपकरणों पर कार्य ।

Artificial – डीप लर्निंग से सम्बंधित ।

Artivatic Data Labs – निगलने योग्य कम्प्युटिंग, जिनका उपयोग एक कैप्सूल के अंदर बहुत छोटे ऐसे रोबोट बनाने हेतु होगा जिन्हें शरीर से डाटा प्राप्त करने हेतु निगला जा सकता है।

Arya।AI

  • न्यूरल नेटवर्क जो कार्यों में मानव मस्तिष्क के समान होगा ।
  • जून, 2015 में सिलिकॉन वैली फोरम में आर्य को अगली पीढ़ी के शीर्ष 4 तकनीकी स्टार्टअप के रूप में शामिल किया गया है।

Fluid।AI – चेहरे की पहचान, बैकिंग, वित्त, वेब तथा सरकारी क्षेत्रों हेतु समस्या समाधान में प्रयुक्त ।

Morph AI – मार्केटिंग तथा ग्राहक सेवाओं हेतु चेटबोट्स तैयार करता है ।

Sig Tuple– चिकित्सकीय निदान में, मेडिकल डाटा का AI संचालित दृश्य-विश्लेषण ।

विश्व में कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्बंधित नीतिगत प्रयास

एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

  • पूरा नाम – Association for the Advancement of Artificial Intelligence (AAAI)
  • स्थापना
    • 1979 में,
    • 2007 में नाम “एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस”।
  • मुख्यालय– पालोऑल्टो, कैलिफोर्निया (USA) में ।
  • कार्य – AI के अनुसंधान और जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

CogX

  • क्या
    • AI पर आयोजित किये जाने वाले विश्व के प्रमुख आयोजनों में से एक है ।
    • जाने इस सामारोह में व्यापार, सरकार, उद्योग और अनुसंधान क्षेत्र से जुड़े 15,000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं ।
  • आयोजन – प्रतिवर्ष लंदन में ।
  • CogX पुरस्कार – AI  में सर्वश्रेष्ठ नवाचारों तथा उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में दिया जाता है ।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर वैश्विक साझेदारी

  • पूरा नाम – Global Partnership on Artificial Intelligence (GPAI)
  • स्थापना – 2020 में ।
  • क्या
    • कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर वैश्विक साझेदारी है ।
    • कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदारीपूर्ण विकास और मानवाधिकारों, समावेशन, विविधता, नवाचार‍ और आर्थिक विकास में उपयोग का मार्गदर्शन करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय पहल है ।
  • संस्थापक सदस्य – ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, भारत, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, न्यूजीलैण्ड, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर, स्लोवेनिया, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा यूरोपीय संघ।
  • इसके संस्थापक देशों में भारत भी शामिल है ।
  • GPAI सचिवालय – इसकी मेजबानी आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) द्वारा की जाती है ।

एरावत(AIRAWAT)

  • पूरा नाम – AI Research, Analytics and Knowledge Assimilation Platform है ।
  • घोषणा – 2018-19 के केंद्रीय बजट में ।
  • उद्देश्य – आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को भविष्य की रणनीतियों हेतु तैयार करना है ।
  • अन्य तथ्य
    1. भारत सरकार के थिंक टैंक NITI आयोग ने हाल ही में भारत का पहला AI-विशिष्ट क्लाउड कम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने हेतु दृष्टिकोण-पत्र एरावत जारी किया है ।
    2. इसके अंतर्गत AI के प्रयोग को स्वास्थ्य, कृषि तथा स्मार्ट सिटी आदि में बढ़ाया जायेगा।
Scroll to Top