भारत में दूरसंचार का इतिहास, विकास, दूरसंचार संस्थाएँ और नीतिगत ढाँचा | 001

भारत में दूरसंचार का इतिहास

प्रारम्भ – भारत में दूरसंचार का प्रारंभ कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा 1207 ई में मैसेंजर पोस्ट सिस्टम से हुआ|

images 5

https://t.me/swayammpofficial001

भारतीय डाक विभाग

  • स्थापना – 1 अक्टूबर 1854 को,
  • लॉर्ड डलहौजी द्वारा,
  • 701 डाकघरों के नेटवर्क को मिलाकर

coverr 1712373754

पहली विधिवत् डाक सेवा

  • प्रारम्भ – 1766 में,
  • लॉर्ड क्लाइव द्वारा ।

डाक सेवा का विकास क्रम

  • 1774 में वॉरेन हैस्टिंग्स द्वारा कलकत्ता में प्रधान डाक घर की स्थापना।

1200px Warren Hastings by Tilly Kettle

  • 1854 में रेल डाक सेवा प्रारम्भ।
  • 1877 में वीपीपी और पार्सल सेवा प्रारम्भ।
  • 1879 में पोस्ट कार्ड प्रारम्भ।
  • 1880 में मनीऑर्डर सेवा प्रारम्भ।
  • 1911 में प्रथम एयरमेल इलाहाबाद से नैनी प्रारम्भ।
  • 1935 में इंडियन पोस्ट ऑर्डर प्रारम्भ। 1972 में पिनकोड प्रारम्भ।
  • 1985 में पोस्ट एवं टेलीकॉम विभाग पृथक हुए।
  • 1986 में स्पीड पोस्ट सेवा प्रारम्भ।
  • 2005 में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर सेवा (NEFT ) प्रारम्भ।
  • 2009 में विदेशी मनीऑर्डर सेवा प्रारम्भ।
  • 2012 में मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा प्रारम्भ।
  • 2013 में प्रथम महिला डाकघर प्रारम्भ।
  • 2016 में तार सेवा बंद कर दी गई।
  • 2014 में टेलीग्राफ सेवा डाकघर द्वारा बंद की गयी।
  • भारतीय डाक विभाग ‘यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’ का 1976 में तथा ‘एशिया पेसिफिक पोस्टल यूनियन’ का 1964 में सदस्य बना।
  • भारतीय डाक विभाग ने वर्ष 2001 में ई-पोस्ट प्रारंभ की।

https://swayammp.in/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%af-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9f/

भारत में दूरसंचार का विकास

टेलीग्राफ सेवा प्रारम्भ

  • 1851 में,
  • कलकत्ता से डायमण्ड हार्बर के बीच।

8RkEH5

टेलीफोन सेवा की शुरुआत

  • 1881 में,
  • कोलकाता में।

Ekma

पहला स्वचलित टेलीफोन एक्सचेंज

  • 1913-14 में,
  • शिमला में।

सार्वभौमिक सेवा बाह्यता निधि (USOF)

  • स्थापना – 2002 में,
  • उद्देश्य – ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु।

भारत में दूरसंचार संस्थाएँ

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण

TRAI– Telecom Regulatory Authority of India

1509417195 fzkG01 trai

स्थापना – फरवरी, 1997 में ।

मुख्यालय– नई दिल्ली ।

वर्तमान अध्यक्ष – डॉ। पी।डी। वाघेला।(28 सितम्बर, 2020 से)

कार्य

  • दूरसंचार विवाद एवं अपीलों को सुनना ।
  • केबल एवं दूरसंचार सेवाओं पर नियंत्रण ।
  • कनेक्शन उपभोक्ता शुल्क एवं गुणवत्ता के बारे में निगरानी ।
  • 9 जनवरी, 2004 को प्रसारण एवं केबल सुविधाएँ दूरसंचार नियामक संस्थान को सौंपी गई।

नामकरण

  • दूरसंचार अधिनियम 2000 के द्वारा ।
  • भारतीय दूरसंचार संस्थान से भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण।

विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL)

स्थापना – 1 अप्रैल, 1986 में ।

मुख्य कार्यालय – मुम्बई ।

unnamed 1 1

अन्य कार्यालय – दिल्ली, चैन्नई, कोलकाता, बेंगलौर, जालंधर, जयपुर आदि ।

कार्य उपग्रह एवं भू-केन्द्रों के अलावा 3 अंतर्समुद्री केबलों को प्रचालन ।

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL )

स्थापना – 1 अप्रैल, 1986 में ।

मुख्यालय – नई दिल्ली ।

mtnl logo

कार्य

  • टेलीमैट्रिक्स सर्विस प्रदान करना ।
  • वीडियो कॉफ्रेंसिंग ।
  • रेडियो पेजिंग डाटा संचार ।

यह नेपाल तथा मॉरीशस में सेवा देने वाली पहली दूरसंचार कम्पनी है।

यह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)

स्थापना – 1 अक्टूबर, 2001में।

मुख्यालय – नई दिल्ली।

bsnl xpoyqqpd 1

कार्य

  • मार्च 2005 में ब्रॉडबैंड सेवा प्रारम्भ की।
  • सम्पूर्ण भारत में सेवाएं ।(दिल्ली व मुम्बई को छोड़कर)
  • E-ग्रामीण संचार सेवा के अंतर्गत गरीब तबके तक टेलीफोन की पहुंच सुनिश्चित की है।
  • वर्तमान में यह आईपी आधारित टीए एक्सिस, वाय मैक्स, वाई-फाई युक्त सेवा प्रदाता है।

भारतीय टेलीफोन उद्योग लिमिटेड(BTIL/ITIL)

स्थापना – 1948 में ।

मुख्यालय – बैंगलुरू।

iti limited1
xr:d:DAFZfjMPWrM:154,j:46692382585,t:23020911

प्लांट – नैनी, इलाहाबाद, रायबरेली, मनकापुर, पलक्कड़ (केरल) व श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में है।

टेलीकम्युनिकेशन कंसल्टेंट्स

स्थापना – 1978 में ।

क्या – यह भारत का लघु रत्न दर्जा प्राप्त उपक्रम है ।

कार्यक्षेत्र – एशिया और अफ्रीका के 57 देशों में कार्यरत है ।

भारत में दूरसंचार का नीतिगत ढाँचा 

 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम

  • पारित – 1 अक्टूबर, 1885 को ।
  • इसमें कालक्रमानुसार संशोधन होते रहे ।
  • टेलीफोन संदेशों की निगरानी से संबंधित नियम 419 एवं 419 (a ) का उल्लेख इसी में है ।

8RkEH5

दूरसंचार नीति, 1999

  • आर्थिक नीति के LPG पर आधारित। (लिब्रलाइजेशन, प्राइवेटाइजेशन एंड ग्लोबलाइजेशन)
  • लम्बी दूरी संचार के लिए बाजार खोलना ।
  • अंतर्राष्ट्रीय संचार में VSNL का एकाधिकार समाप्त करना।
  • नोकिया(फिनलैंड) को प्लांट लगाने हेतु पेरम्बुदूर में भूमि आवंटन ।
  • PCO को बहुमाध्यम क्षमता युक्त बनाना । (जैसे- ISDN सुविधा)

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000

  • ई-कॉमर्स तथा ई-प्रशासन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अधिनियमित किया गया है।
  • सरकारी कार्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के उपयोग करने वाली एजेंसी को विधिक मान्यता ।
  • सभी इलेक्ट्रॉनिक व्यावसायिक और वाणिज्यिक कार्यों को विधिक मान्यता ।
  • बैंकों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक खार्तों को विधिक मान्यता ।
  • इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों का मानकीकरण ।
  • साइबर अपराधों की व्याख्या।
  • अश्लील सूचनाओं का इलेक्ट्रॉनिक प्रसारण अविधिमान्य।
  • प्रमाणन प्राधिकारी नियंत्रक, कम्प्यूटर नेटवर्क पर किसी भी सूचना की प्राप्ति के लिए हस्तक्षेप कर सकता है।

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008

  • महिलाओं की अमर्यादित दृश्य प्रस्तुति तथा शाब्दिक अभद्रता अविधिमान्य ।
  • किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसके अंगों का प्रदर्शन निजता का उल्लंघन माना जायेगा ।{धारा 66(E)}
  • धर्म, साहित्य, कला, विज्ञान से संबंधित अश्लील सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण अवैध ।{धारा 67}

राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012

मंजूरी – 31 मई, 2012 को।

प्रावधान

  • मोबाइल पोर्टेबिलिटी तथा रोमिंग शुल्क समाप्त करना ।
  • इंटरनेट की न्यूनतम स्पीड 2Mbps करना ।
  • स्पैक्ट्रम आवंटन और सर्किल लायसेंस प्रक्रिया का पृथक्करण ।
  • ग्रामीण टेलीकॉम उपभोक्ताओं को 2017 तक 70 प्रतिशत तथा 2020 तक 100 प्रतिशत करना ।

राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति, 2018

जारी – दूरसंचार विभाग द्वारा ।

इतिहास

  • फिलहाल, राष्ट्रीय दूरसंचार नीति, 2012 चलन में है ।
  • पहले 1994 और 1999 में दूरसंचार नीतियाँ बनाई गई थीं।

DoHPEvCXoAAkaZt

उद्देश्य

  • 2020 तक, नागरिकों को 50mbps की ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराना ।
  • 2020 तक, सभी ग्राम पंचायतों को 1gbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड से जोड़ना ।
  • इसको 2022 तक 10gbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड में बदलना ।
  • दूरसंचार क्षेत्र में 2022 तक 100 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करना ।
  • भारत में सैटेलाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को मजबूत करना है।
  • 50 प्रतिशत घरों तक लैंडलाइन ब्रॉडबैंड की पहुँच सुनिश्चित करना ।
  • लैंडलाइन पोर्टेबिलिटी सेवाएँ प्रारंभ करना ।
  • निवेश, नवाचार और उपभोक्ता हित को प्रभावित करने वाले बाधाओं को कम करना ।
  • GDP में डिजिटल संचार क्षेत्र के योगदान को 8 प्रतिशत तक बढ़ाना ।

अन्य प्रावधान

  • भारतनेट, नगरनेट, ग्रामनेट और जन वाई-फाई की चर्चा ।
  • नेशनल फाइबर अथॉरिटी का गठन ।
  • वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर्स पर चर्चा की गई है।
  • राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान की स्थापना।

राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान

क्या – यह राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति, 2018 का हिस्सा है।

1576668014 National Broadband Mission

उद्देश्य

  • पूरे देश में वर्ष 2022 तक ब्रॉडबैंड सेवा को उपलब्ध कराना ।
  • 2024 तक टावर घनत्व प्रति एक हजार की आबादी पर पहुँचाना ।
Scroll to Top