साइबर क्राइम क्या है ? (What is Cyber Crime?)

यह ऐसा कार्य है जो गैर कानूनी है, तथा जिसमें सूचना तकनीक या कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। जैसे चोरी धोखाधड़ी जालसाजी शरारत आदि।

साइबर क्राइम को दो तरीकों में बांटा जा सकता है।what are the top 5 cyber crimes e1712006251727

साइबर क्राइम के प्रकार (Types of Cyber Crime)

  • किसी कंप्यूटर को निशाना बनाना –

       इस प्रकार में किसी कंप्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क को अवांछित तरीके से कब्जा करना।

      किसी वेबसाइट के घटक बदलना।

      किसी कंप्यूटर पर वायरस डालना आदि शामिल है।

  • कंप्यूटर का प्रयोग कर अपराध करना –

     इस प्रकार के अपराधों में व्यक्ति या संस्था को कंप्यूटर का प्रयोग कर नुकसान पहुंचाया जाता है।

     इस प्रकार में किसी अनैतिक जानकारियों को लोगों तक पहुंचाना भी शामिल है।

    साइबर आतंकवाद बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी।type of cyber crime e1712006403772

भिन्न प्रकार के कार्य साइबर क्राइम के अंतर्गत आते हैं।

  • Unauthorized access and hacking
  • Data theft (डाटा चोरी करना)
  • Identity identity theft (पहचान चुराना)
  • Spreading spreading virus or worms (कंप्यूटर वायरस को फैलाना)
  • Trojan attack

Unauthorized access and hacking

किसी भी कंप्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क में बिना अनुमति के प्रवेश करने को unauthorized access यह hacking कहा जाता है।

Data theft (डाटा चोरी करना)

किसी संस्था या व्यक्ति या कंप्यूटर नेटवर्क में अधिकृत व्यक्ति के अनुमति लिए बिना उसके कंप्यूटर के डाटा को कॉपी करना उसे शेयर करना डाटा चोरी के अपराध की श्रेणी में आता है।

Spreading virus or worms (कंप्यूटर वायरस को फैलाना)

जो प्रोग्राम किसी कंप्यूटर यह कंप्यूटर नेटवर्क की अनुमति के बिना कंप्यूटर में प्रवेश कर लेते हैं उन्हें कंप्यूटर वायरस की श्रेणी में डाला जाता है। साधारणता वायरस या वोर्म (Worm) प्रोग्राम का काम किसी अन्य के कंप्यूटर के डाटा को खराब करना है।

Identity theft (पहचान चुराना)

  • किसी अन्य व्यक्ति की पहचान चुराकर कंप्यूटर नेटवर्क पर कार्य करना इस अपराध श्रेणी में आता है। • कंप्यूटर नेटवर्क पर स्वयं की पहचान बचा कर स्वयं को दूसरे के नाम से प्रस्तुत करना, उसके नाम पर कोई घपला करना, बेवकूफ बनाना आईटी एक्ट के अंतर्गत अपराध है।
  • इसके अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का पासवर्ड का प्रयोग करना,
  • डिजिटल सिग्नेचर की नकल करना भी इस अपराध की श्रेणी में आते हैं।
  • किसी अन्य के नाम का प्रयोग कर अवांछित लाभ लेना धोखाधड़ी करना भी इस प्रकार के अपराध में आते हैं।

Trojan attack

Trojan उस प्रोग्राम को कहा जाता है जो दिखते तो उपयोगी हैं, लेकिन उनका कार्य कंप्यूटर कंप्यूटर नेटवर्क को नुकसान पहुंचाना होता है।

साइबर क्राइम के कुछ अन्य उदाहरण हैं-

  • नेटवर्क का अनधिकृत तौर पर प्रयोग करना
  • कंप्यूटर तथा नेटवर्क का प्रयोग कर व्यक्तिगत (Private) तथा गुप्त (Confidential) सूचना प्राप्त करना
  • नेटवर्क तथा सूचना को नुकसान पहुंचाना
  • बड़ी संख्या में ई – मेल भेजना (E- Mail Bombing)
  • वायरस द्वारा कम्प्यूटर तथा डाटा को नुकसान पहुंचाना
  • इंटरनेट का उपयोग कर आर्थिक अपराध (Financial Fraud) करना
  • इंटरनेट पर गैरकानूनी तथा असामाजिक तथ्यों तथा चित्रों को प्रदर्शित करना

Email Fraud:

साइबर अपराधी ई-मेल का उपयोग करके आपके सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है अथवा आपकी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी संग्रहित कर सकता है।

ई-मेल धोखाधड़ी किस प्रकार हो सकती है।-

विश्व में कहीं भी बैठा हुआ साइबर अपराधी एक सही लगने वाले जाली एकाउंट से आपको ई-मेल भेज सकता है। उदाहरण के लिए आपको अपने गेमिग पोर्टल या सोशल मीडिया प्लेटफॉम से ई-मेल प्राप्त हो सकती है जिसमें सर्विस प्रदाता की वर्तनी अथवा ई-मेल आईडी थोड़ी परिवर्तित होगी जहां आपको टेक्नोलोजिकल अपग्रेड, अनुपालन या अन्य जाली कारणों हेतु (जो आपको सही प्रतीत होंगे) पासवर्ड/अन्य विवरण भरने के लिए कहा जाएगा और इस प्रकार अंत में आप अपने ब्यौरे साइबर अपराधियों को दे देंगे।

साइबर अपराधियों द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला एक और आम तरीका एक मालवेयर (एक खतरनाक प्रोग्राम जो आपके कम्प्यूटर को प्रभावित कर सकता है) वाला दस्तावेज़ (वर्ड या एक्सेल फाइल) संलग्न करके आपको ई-मेल भेज देना है। इस ई-मेल अथवा दस्तावेज का शीर्षक आपके लिए बहुत लुभावना हो सकता है जैसे प्रसिद्ध ऑनलाइन गेम जीतने के संबंध में टिप्स या किसी प्रसिद्ध ऑनलाइन गेम के लिए निःशुल्क सिक्के प्राप्त करने के बारे में टिप्स अथवा इसका कोई दूसरा लुभावना शीर्षक हो सकता है। यदि आप ऐसे किसी दस्तावेज़ को खोलते हैं तो यह मालवेयर आपके कम्प्यूटर अथवा मोबाइल में इंस्टोल हो सकता है। यह मालवेयर आपके कम्प्यूटर से महत्वपूर्ण विवरण जैसे पासवर्ड, लॉगइन आईडी आदि साइबर अपराधियों को भेज सकता है।

अन्य सामान्य ई-मेल धोखाधड़ी यह भी है कि कोई साइबर अपराधी आपको यह सूचना देने वाला ई-मेल भेजता है कि आपने एक लॉटरी अथवा एक अनोखा उपहार जीता है अथवा विदेश में रह रहे आपका कोई दूर का रिश्तेदार आपके लिए धन छोड़कर गया है। यह प्रस्ताव इतना लुभावना होता है कि आप ई-मेल खोल लेत हैं और इसका जवाब दे देते हैं। साइबर अपराधी जीती गई राशि भेजने के लिए आपसे आपका व्यक्तिगत ब्यौरा और बैंक का ब्यौरा मांगता है। वे आपसे प्रक्रिया शुल्क जमा करने के लिए भी कह सकते हैं ताकि वे जीती गई राशि भेज सकें। ऐसी सभी ई-मेल प्रायः जाली होती हैं और इनकी मंशा आपसे आपका व्यक्तिगत विवरण या आपसे पैसा ले लेना है।

साइबर अपराधी द्वारा किए जाने वाला एक आम अपराध ईमेल एकाउंट को हैक करना है। आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए malware अथवा अन्य चालबाजियों को इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका ईमेल एकाउंट हैक हो जाने पर साइबर अपराधी इस का इस्तेमाल सोशल मीडिया एकाउंट, बैंक एकाउंट आदि जैसी आपकी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वे आपके सभी contacts को offensive ईमेल भी भेज सकते हैं।

बचाव

  • पहला महत्वपूर्ण कदम अपनी ईमेल आईडी की रक्षा करना है ताकि यह हैक नहीं हो सके। इसके लिए आपको एक जटिल पासवर्ड का प्रयोग करना चाहिए और समय-समय पर इसे बदलते रहना चाहिए।
  • अपने ईमेल एकाउंट का पासवर्ड कभी भी किसी को न बताएं
  • यदि आप अपने ईमेल एकांउट को access करने के लिए अपने मित्र का कम्प्यूटर अथवा किसी साइबर कैफे में कोई कम्प्यूटर इस्तेमाल कर रह हैं तो इस बात का अवश्य ख्याल रखें कि आप “remember password popup पर yes click नहीं करें।
  • अपना ईमेल हैक / compromised हो जाने पर अपने contacts को इस बारे में ईमेल अथवा संदेश के माध्यम से जानकारी दे दें और उन्हें सावधान करें कि वे आपकी ईमले आईडी से लिंक / अटैचमेंट नहीं खोलें।
  • यदि आपको कोई लॉटरी जीतने अथवा अन्य कई प्रलोभन के बारे में ईमेल प्राप्त होता है तो कृपया उसका उत्तर न दे अज्ञात स्रोतों से अवांछित सॉफ्टवेयर और ऐप्स इंस्टॉल ना करें।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Scroll to Top